शाजापुर जिला चिकित्सालय में अधिकारी करेंगे निरीक्षण:14 ऑफिसर महीने में दो बार आएंगे, कलेक्टर को सौपेंगे रिपोर्ट

Uncategorized

शाजापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के आरोप लगते रहते हैं। ऐसे में कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिला मुख्यालय के डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के लिए जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। यह अधिकारी निर्धारित दिनों में चिकित्सालय का भ्रमण कर ओपीडी, ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता, पैथालॉजी, एक्स-रे, दवा वितरण केंद्र, एमसीएच भवन, ओपीडी, मैटरनिटी विंग, ओटी, एसएनसीयू और साफ-सफाई सहित अन्य का निरीक्षण कर रिपोर्ट समय सीमा के भीतर कलेक्टर को देंगे। जानकारी के अनुसार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वा. यांत्रिकी विभाग वीएस चौहान माह के प्रथम और तृतीय सोमवार, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा द्वितीय और चतुर्थ सोमवार, जिला पेंशन अधिकारी जी.एल. गुवाटिया प्रथम और तृतीय मंगलवार, जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया द्वितीय और चतुर्थ मंगलवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एमएस डेहरिया प्रथम और तृतीय बुधवार, महाप्रबंधक जिला व्यापार और उद्योग मेघा सुमन द्वितीय और चतुर्थ बुधवार, उप संचालक उद्यानिकी मनीष चौहान प्रथम और तृतीय गुरुवार, प्रभारी श्रम पदाधिकारी आरके चौहान द्वितीय और चतुर्थ गुरुवार, उप संचालक कृषि केएस यादव प्रथम और तृतीय शुक्रवार, सहकारी संस्थाएं उपायुक्त ओपी गुप्ता द्वितीय और चतुर्थ शुक्रवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू भाक्या परमार प्रथम और तृतीय शनिवार, जिला विपणन अधिकारी जेनीफर खान द्वितीय और चतुर्थ शनिवार, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन अनमोल टोप्पो प्रथम और तृतीय रविवार, डीपीसी राजेन्द्र शिप्रे द्वितीय और चतुर्थ रविवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीषा वास्कले प्रत्येक माह के एक रविवार को जिला चिकित्सालय का दौरा कर निरीक्षण करेंगी।