नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए का फ्रॉड:शिक्षा विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब दिलाने का दिया था झांसा, शहडोल से गिरफ्तार

Uncategorized

अनूपपुर में शिक्षा विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 50 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी को बुधवार को पुलिस ने शहडोल से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि विजय तिवारी (27) पिता उमेश कुमार तिवारी निवासी अनूपपुर ने आदर्श मिश्रा, अंजली मिश्रा, रोहित सिंह, संध्या सिंह व रामकिशोर सिंह ने कोतवाली में धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज कराई था । बताया था कि शहडोल जिले के नवागांव के रहने वाले दिवाकर मिश्रा ने अनूपपुर में सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाई जाने के नाम पर भर्ती रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य चार्ज बात कर रुपए ले लिए हैं। पीड़ित ने बेरोजगार नवयुवक व नवयुवतियों ने रजिस्ट्रेशन फीस और सरकारी नौकरी दिलाए जाने के लिए कुल 50 हजार 200 रुपए दे दिए। कुछ दिन बाद दिवाकर मिश्रा ने मोबाइल रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद फोन ही स्विच ऑफ कर लिया। विजय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पहले भी कर चुका धोखाधड़ी पुलिस ने शहडोल के थाना गोहपारू अंतर्गत ग्राम नवागांव से आरोपी दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के बैंक अकाउंट सीज करा दिए हैं। आरोपी दिवाकर मिश्रा ने शहडोल में भी कई युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाए जाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। आरोपी के खिलाफ सोहागपुर थाने में भी केस दर्ज हैं।