रफ्तार के शौकीन बुलेट चलाने वाले अब हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। ऐसी ही एक घटना मंगलवार देर रात शहर के आदर्श सड़क में देखने को मिली। देर रात करीब 12 बजे एक बुलेट और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बुलेट सवार तीन लोगों को चोट आई है, इनमें दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, हादसे में विवेक पिता रवि उम्र 18 साल, आर्यन पिता सुरेश उम्र 17 साल व सलमान पिता इकबाल उम्र 30 साल को चोट आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार अस्पताल में दिया गया, जिसमें से दो युवकों को भर्ती कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि बुलेट और ऑटो रिक्शा की टक्कर हुई थी। इस हादसे में ऑटो के साथ-साथ बुलेट में काफी नुकसान हुआ। हादसे के बाद आदर्श सडक़ पर अफरा-तफरी मच गई थी। जिस बुलेट से हादसा हुआ उसमें कानफोड़ू साइलेंसर लगा है। साइलेंसर से फोड़ते हैं पटाखे, पुलिस करेगी कार्रवाई
बता दें कि शहर की आदर्श सड़क पर रात के समय बाइकर्स का कहर देखने को मिलता है। रात होते बुलेट से युवाओं की टोलियां तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाती है और साइलेंसर से गोली की तरह आवाज निकलने वाले पटाखे फोड़ते हुए निकलते हैं, इससे आदर्श सडक़ पर रात के वक्त टहलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। बाइक सवारों पर होगी कार्रवाई वहीं, मंगलवार देर रात हुए हादसे को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, बुलेट में कानफोड़ू साइलेंसर लगा था, इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आदर्श सड़क पर भी रात के समय चेंकिग की जाएगी।