इंदौर भाजपा ग्रामीण इकाई की बूथ समितियों के निर्वाचन का आज आखिरी दिन है। इंदौर ग्रामीण में 851 बूथ और लगभग 16 मंडल हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर जिले में लगभग सभी विधानसभा में सहमति से बूथ कमेटियों का गठन पूरा हो चुका है। इंदौर जिले में बीजेपी ने ओवर ऑल 80 प्रतिशत से ज्यादा बूथ समितियों के गठन की ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी कर ली है। 70 प्रतिशत कमेटियों के गठन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने संगठन निर्वाचन की पूरी प्रकिया को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दिया है। संगठन ऐप के माध्यम से यह प्रकिया की जा रही है। बूथ समितियों के गठन के बाद मंडल अध्यक्ष को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी। इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि इंदौर ग्रामीण में 851 बूथ है जिसमें से 70 प्रतिशत बूथों पर संगठन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन गठन पूरा हो गया है। वहीं 80 प्रतिशत बूथों का गठन बैठकों के माध्यम से ऑफलाइन पूरा हो गया है। बुधवार शाम तक ग्रामीण की सभी बूथ समितियों के निर्वाचन का काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से पूरा हो जाएगा। मंडल अध्यक्ष को लेकर 21 तारीख को दिल्ली में बैठक होना है। जिसके बाद मंडल के निर्वाचन को लेकर कार्यक्रम तय होगा। कार्यक्रम आने के बाद हम मंडल के निर्वाचन की तैयारी शुरू करेंगे। ग्रामीण में बढ़ाई जा सकती है मंडल की संख्या इंदौर बीजेपी ग्रामीण में अभी 851 बूथ और लगभग 16 मंडल हैं। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस बार इंदौर ग्रामीण में मंडल की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों की माने तो बूथ की संख्या के आधार पर 3 से 4 नए मंडल बनाए जा सकते हैं। राऊ ग्रामीण में 2, सांवेर ग्रामीण में 4, देपालपुर में 5 और महू में 5 मंडल आते हैं। ग्रामीण की चारों विधानसभा में 1-1 मंडल बढ़ाया जा सकता है। 11 सदस्यों की बनती है बूथ समिति इंदौर ग्रामीण के मीडिया प्रभारी वरूण पाल ने बताया कि आज बूथ कमेटियों के निर्वाचन का बुधवार को आखिरी दिन है। सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ताओं को बूथ की जवाबदारी दी जा रही है। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, चुनाव सह अधिकारी रवि रावलिया, सुभाष चौधरी की टीम लगातार शक्ति केंद्र, चुनाव अधिकारियों के माध्यम से बूथों पर निर्वाचन प्रकिया पूरी करवा रही है। वरूण ने बताया कि बूथ समिति में अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए, मन की बात प्रभारी, हितग्राही प्रभारी और बूथ आईटी संयोजक के साथ कुल 11 सदस्य बनाए गए हैं।