भिंड में बिजली विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिसमें घरेलू बिजली कनेक्शन को बिना उपभोक्ता की सहमति के व्यवसायिक कनेक्शन में बदल दिया गया। भिंड के रेखानगर निवासी जोरसिंह यादव ने आरोप लगाया है कि उनके स्वर्गीय पिता स्व. मेधसिंह यादव के नाम पंजीकृत घरेलू बिजली कनेक्शन (आई.व्ही.आर.एस. नंबर N2201011593) को अक्टूबर 2022 में मीटर वाचक द्वारा जानबूझकर व्यवसायिक कनेक्शन में परिवर्तित कर दिया गया। उपभोक्ता जोरसिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा- मकान पूरी तरह आवासीय उपयोग में है और किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि नहीं हो रही। उन्होंने जब ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत की, तब पता चला कि कनेक्शन को व्यवसायिक दिखाया गया है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं
आवेदक ने इस संबंध में अक्टूबर 2023 में मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री को शिकायत दी थी। उन्होंने विभाग को सितंबर 2022 और अक्टूबर 2022 के बिलों की प्रतियां भी उपलब्ध कराई थी, जिनसे स्पष्ट होता है कि पहले कनेक्शन घरेलू था। बावजूद इसके, विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। आवेदक ने दोषी मीटर वाचक पर कार्रवाई, कनेक्शन को घरेलू में बदलने और संशोधित बिल जारी करने की मांग की है। साथ ही, जब तक मामला हल नहीं होता तब तक अस्थायी रूप से कनेक्शन विच्छेद करने की भी अपील की है। चीफ इंजीनियर ऑफिस में शिकायत
शिकायत पर कोई समाधान न मिलने से निराश होकर, जोरसिंह यादव का कहना है कि बुधवार को अब ग्वालियर के चीफ इंजीनियर ऑफिस में पहुंचकर बिजली कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है।