अलीराजपुर के स्थानीय शासकीय क्रांतिकारी शहीद छितू सिंह किराड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने में चार नए पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। महाविद्यालय के केन्द्र समन्वयक (IGNOU अध्ययन केन्द्र-15246) डाॅ. सीएस कनेश ने ये जानकारी दी। नए कोर्स में मानवाधिकार में प्रमाणपत्र, अम्बेडकर के जीवन व विचारों में प्रमाण पत्र कार्यक्रम, जलवायु परिवर्तन में पीजी प्रमाणपत्र व गाँधी और शांति अध्ययन में पीजी प्रमाण पत्र शामिल हैं। इन पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 सत्र से प्रवेश लिए जा सकेंगे। वर्तमान में केन्द्र में प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन प्रमाणपत्र व पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा, बीए स्नातक सहित स्नातकोत्तर स्तर के कुल 19 कार्यक्रम संचालित हैं। इन कार्यक्रमों में दूरस्थ शिक्षा पद्धति से प्रवेश लिया जा सकता है। साथ ही डुअल डिग्री कार्यक्रम में दूसरे नियमित विषयों के अध्ययन व नौकरी के साथ साथ भी सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है। छात्र अधिक जानकारी के लिए केन्द्र के एकेडमिक काउंसलर अमित गढ़ेवाल से फोन 9713360181 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट भी विजिट कर सकते हैं।