शाजापुर में झांसी अस्पताल में आगजनी कांड के बाद मंगलवार दोपहर में जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के आईसीयू वार्ड में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों को सुरक्षित तरीके से शिफ्टिंग को लेकर फायर सेफ्टी प्रीकॉशंस को जांचा गया। नवजात आईसीयू वार्ड की प्रभारी डॉक्टर भुवनेश मोटवानी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के जरिए हमने आज जानी जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए अपनी व्यवस्थाओं को देखा। इसी के साथ ही आगजनी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए मेडिकल स्टाफ डॉक्टर सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।