शहर के रेड चर्च में प्रथम पवित्र परमप्रसाद समारोह का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर इंदौर डायोसिस के बिशप रेव. थॉमस मैथ्यू के हाथों 16 बच्चों ने प्रथम पवित्र परमप्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कैथोलिक सदस्य प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए। समारोह की शुरुआत पवित्र मिस्सा से हुई, जिसके बाद बिशप द्वारा एक आध्यात्मिक प्रवचन दिया गया। अपने संबोधन में बिशप ने इस संस्कार के महत्व और बच्चों एवं उनके परिवारों के लिए इसके आध्यात्मिक महत्व को बताया। फादर सुमित ताहिर ने इस अवसर पर सभी उपस्थित समाजजन का धन्यवाद किया और बच्चों व उनके माता-पिता को इस महत्वपूर्ण आध्यात्मिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। विक्टर सालोमन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि समारोह इंदौर के कैथोलिक चर्च द्वारा निभाई जा रही परंपराओं और विश्वास का सशक्त उदाहरण बना।