शिवपुरी जिले के करैरा में खाद के टोकन न मिलने से नाराज किसानों ने कोटा-झांसी हाईवे NH-27 को जाम कर दिया। किसानों का आरोप था कि हर रोज लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार करना पड़ता हैं इसके बावजूद उन्हें खाद का टोकन तक नसीब नहीं हो पा रहा हैं। बता दें कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची करैरा पुलिस ने खाद के टोकन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर किसान जाम से हटने को राजी हुए। जानकारी के मुताबिक करैरा में डीएपी खाद रविवार को पहुंच गई थी। बाद सोमवार से किसानों की भीड़ डीएपी की चाह में उमड़ने लगी थी। लेकिन आज मंगलवार को भारी संख्या में डीएपी खाद के टोकन लेने के लिए किसान करैरा के कॉलेज ग्राउंड पर पहुंचे। इनमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी खाद के लिए पहुंची हुई थी। प्रशासन ने टोकन के लिए कई कतारें लगवाई थी। लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से कुछ किसानों ने NH-27 को जाम कर दिया था। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जैसे तैसे खुलवाया। कृषि विभाग के एसडीईओ यदुनाथ सिंह यादव ने बताया कि आज मंगलवार को तीन दिन तक टोकन किसानों को वितरित किए गए हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान टोकन लेने पहुंचे थे। करैरा में डीएपी की करीब तीन हजार बोरी उपलब्ध है। वहीं अन्य सभी प्रकार का खाद भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। आज (19 नवंबर) के लिए 500 टोकन, 20 नवंबर के लिए 500 और 21 नवंबर के लिए 300 टोकन बांट दिए गए हैं। बता दें कि करैरा में किसानों को एक टोकन पर महज डीएपी खाद की दो बोरी ही दी जा रही हैं। जिससे किसान बार बार डीएपी खाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं।