अशोकनगर में डीएपी की आज 2 हजार 200 पर्चियां बांटी:1100 को आज और 1100 को कल दिया जाएगा खाद, कल नहीं बटेंगीं पर्ची

Uncategorized

अशोकनगर में विदिशा रोड स्थित शासकीय गोदाम पर खाद का वितरण किया जा रहा है। जहां पर मंगलवार को 2 हजार 200 किसानों को पर्चियां बांटी गई हैं। यह पर्ची दो दिन के लिए वितरण की गई है जिसमें 1100 लोगों को आज यानी मंगलवार को खाद का वितरण किया जाएगा, जबकि बाकी 1100 लोगों को इन्हीं पर्ची से बुधवार को खाद का वितरण किया जाएगा। बुधवार के दिन विभाग के द्वारा पर्चियां नहीं बांटी जाएगी। सुबह के समय गोदाम पर लोगों की काफी भीड़भाड़ थी। काफी संख्या में किसान पहुंच गए थे इस वजह से एक साथ दो दिन की पर्चियां वितरण कर दी गई। मौके पर कृषि उपसंचालक के एस कैन भी पहुंचे। उउन्होंने बताया कि किसानों के लिए पर्याप्त खाद आवश्यक अनुसार व्यवस्था की जा रही है। आज 2200 लोगों को पर्ची बांटी है इनमें से आधे लोगों को आज और आधे लोगों को कल खाद का वितरण किया जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों से खाद वितरण की व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपेक्षा की है। बता दें, जिले में कुछ दिनों से डीएपी नहीं था रविवार को एक रैक मिली थी जिसे सोमवार को पहले दिन वितरण किया गया। आज दूसरे दिन काफी किसान खाद लेने के लिए आए हुए थे इस दौरान किसानों को दो दिन की पर्चियां दे दी गई हैं।