आगर मालवा के सुसनेर में आज दोपहर दिगम्बर जैन समाज की ओर से श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान की वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। रथ में सवार होकर भगवान पार्श्वनाथ को नगर का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर लोगों ने पलक पावड़े बिछाकर प्रभु का स्वागत किया। रथ यात्रा की शुरुआत इतवारिया बाजार से की गई, जो नगर के सराफा बाजार, शुक्रवारिया बाजार, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेंड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, डॉक बंगला रोड़ से होते हुए त्रिमूर्ति मंदिर पहुंची। यहां भगवान का अभिषेक किया गया। रथयात्रा में कई क्षेत्रों से आए लोग रथ यात्रा के दौरान भगवान के अपने द्वार पर आने के बाद लोगों ने विधि विधान से पूजा और आरती भी की। महिलाओं ने रथ यात्रा के स्वागत में रंगोलियां बनाई । रथ यात्रा से पहले भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन भी किया गया। इस मौके पर पिड़ावा, अमरकोट, आगर, सुसनेर, नलखेड़ा, कानड़, उज्जैन, इंदौर समेत कई क्षेत्र से लोग शामिल हुए।