एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर खड़ी कार में चोरी:खिलचीपुर हाईवे से चोरों ने उड़ाए टायर और बाकी सामान; पुलिस ने जांच शुरू की

Uncategorized

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में चोरों ने हादसे के बाद हाईवे पर खड़ी कार से चारों टायर और अन्य सामान चुरा लिया। घटना NH-52 पर सोमवारिया के पास हुई, जहां कार दुर्घटना के बाद दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी थी। सोमवार को जब कार मालिक रोशन कार को वर्कशॉप ले जाने खिलचीपुर पहुंचे, तो देखा कि चोर कार के चारों टायर और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए थे। परिवार समेत राजस्थान जा रहा था पीड़ित
महाराष्ट्र के वणी यवतमाल निवासी रोशन परसराम (35) अपनी पत्नी कंचन (30), बेटियां पीहू (5) और श्री (8), तथा भांजी कंचन पासी (25) के साथ शनिवार शाम भीलवाड़ा जा रहे थे। खिलचीपुर हाइवे पर अकलेरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने पहले दो गायों को टक्कर मारी और फिर रोशन की कार को टक्कर मार दी। हादसे में पूरा परिवार घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को अन्य अस्पताल में रेफर किया गया। चोरों ने देखा मौका, टायर सहित सामान गायब
दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया और उसे थाने ले गए। वहीं क्षतिग्रस्त कार खिलचीपुर के सोमवारिया के हाईवे पर दो दिनों तक खड़ी रही। सोमवार को जब रोशन कार को वर्कशॉप ले जाने खिलचीपुर पहुंचे, तो देखा कि चोर कार के चारों टायर और कुछ अन्य सामान चुरा ले गए थे। पुलिस ने मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।