भोपाल के सलैया स्थित कई कॉलोनियों की सड़कें गड्ढों में तब्दील है। बारिश थमने के बावजूद इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ। इससे नाराज रहवासियों ने 22 नवंबर को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। इससे पहले रविवार को लीला अतुल्यम, महिंद्रा एम्पल और त्रिभुवन सोसाइटी के रहवासियों ने मेट्रो निर्माण में लगी कंपनी URC का घेराव किया। कहा कि कंपनी ने दो महीने पहले सड़क बनाने का वादा किया था, उसे अब तक पूरा नहीं किया। उल्टे कंपनी के वाहनों की वजह से सोसाइटी के सामने की सड़कें अब केवल धूल का गुबार उड़ाती नजर आ रही हैं। इन्हीं कॉलोनियों से ही कंपनी के भारी वाहन गुजरते हैं। जिस वजह से सड़क जर्जर हुई है। हजारों लोग परेशान, हादसे का शिकार हो रहे
तीनों सोसाइटी के रहवासियों ने कहा कि करीब 3 हजार लोग इस बदहाल सड़क के चलते न केवल आए दिन हादसों के शिकार हो रहे हैं। वहीं सांस की बीमारियों से भी परेशान हैं। उन्होंने कहा, 12 अक्टूबर को कंपनी के सुपरवाइजर के साथ हुई बैठक में कंपनी ने कहा था कि 15 दिन में पक्की सड़क बना दी जाएगी। सड़क बनाने के लिए कई बार अनुरोध के बावजूद कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए 22 नवंबर से कंपनी के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद करने के लिए सड़क जाम की जाएगी। थाने में सौंपा आवेदन
रहवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, यूआरसी प्रतिनिधियों के अलावा मिसरोद थाने को भी आवेदन दिया है। बता दें कि सलैया की इस सड़क का एक वीडियो बारिश के समय सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। उसी समय सोसाइटी के रहवासियों ने मेट्रो के निर्माण में लगी यूआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी का घेराव किया था। तब कंपनी ने अस्थायी तौर पर पेंचवर्क शुरू किया था। यह भी वादा किया था कि बारिश के बाद वे पक्की सड़क बना देंगे। यूआरसी को मिला है 596 करोड़ का भोपाल मेट्रो का टेंडर
यूआरसी कंस्ट्रक्शन (यूआरसीसी) को भोपाल मेट्रो फेज 1 प्रोजेक्ट के अभिन्न अंग पैकेज बीएच-03 के लिए 596.4 करोड़ रुपए का सिविल निर्माण टेंडर मिला है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) ने यूआरसीसी को 27.87 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड पैकेज के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में घोषित किया, जिसमें 6 स्टेशन शामिल हैं।