ग्वालियर के मोहना दौरार में आधी रात सिरफिरे बदमाश ने एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं पास सो रही उसकी बेटी के सीने में भी गोली मारने के बाद फरार हो गया। घटना मोहना के दौरार आदिवासी का पुरा की है। जिसका पता सोमवार सुबह 9 बजे उस समय लगा है, जब मृतका की दूसरी बेटी खेत पर पानी देने के बाद घर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी 35 वर्षीय बेटी राजवती उर्फ रज्जो गंभीर रूप से घायल थी। जिसे ग्वालियर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हमलावर की पहचान विष्णु पंडित निवासी जौरा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता लगा है कि मृतका की बेटी के साथ आरोपी के संबंध थे, कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। ग्वालियर के देहात मोहना थाना स्थित दौरार में आदिवासी का पुरा में 65 वर्षीय मीरा आदिवासी अपनी बेटी रज्जो उर्फ राजवती (35) पत्नी मुनेश आदिवासी और उसके तीन बच्चों के साथ रहती है, कुछ ही दूरी पर उसकी बड़ी बेटी रहती है। जो खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे थे। मीरा की बेटी रज्जो के पास खेरिया जौरा निवासी विष्णु पंडित उर्फ विष्णु शर्मा का आना-जाना था। अक्सर वह उनके ही टपरे पर बैठा मिलता था। दो दिन पहले उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। जिस पर मीरा ने विष्णु पंडित को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया था। घर के पुरुष रात को खेत पर पानी देने के लिए वहीं रुकते हैं और घर पर महिलाएं अकेली रहती हैं। सोमवार सुबह जब मीरा की बड़ी बेटी विद्या और उसका पति उनके घर पहुंचे तो देखा कि घर में मीरा और रज्जो के शव खून से सने पड़े थे। तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुजुर्ग मीरा की मौत हो चुकी थी। जबकि रज्जो की सांस चल रही थी। मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने घायल रज्जो को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल आरोपी विष्णु पंडित फरार है। इस हत्याकांड में विष्णु के साथ दो से तीन अन्य लोग भी होना बताया जा रहा है। आरोपी लिव-इन-रिलेशन में था
पुलिस को आसपास के लोगों से पता लगा है कि मृतका मीरा की बेटी और हत्या का आरोपी विष्णु पंडित लिव-इन रिलेशन में थे। पिछले तीन साल से इनका रिलेशन था, मीरा इसका विरोध करती थी। दो दिन पहले इसी को लेकर बहस हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए विष्णु पंडित ने मीरा की हत्या कर रज्जो की हत्या के इरादे से सीने पर गोली मार दी। कुछ ही दूरी पर सो रहे थे बच्चे
मृतका की बड़ी बेटी विद्या ने पुलिस को बताया है कि रज्जो की शादी 17 साल पहले मुनेश से हुई थी। उससे उनके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा विकास (15), रोहित (12) व बेटी हंसिका (5) हैं। घटना के समय यह घर में ही कुछ दूरी पर सो रहे थे लेकिन जब हत्या हुई तो उनको भी कुछ पता नहीं चला।
मोहना थाना पुलिस का कहना है कि विष्णु पंडित नामक युवक ने बुजुर्ग मीरा आदिवासी की गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि उसकी बेटी 35 वर्षीय रज्जो को हत्या के इरादे से सीने पर गोली मारी है, जिसकी हालत गंभीर है। हमलावर की तलाश की जा रही है।