खरगोन में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लेकर नगर पालिका प्रशासन मुस्तैद हुआ है। सोमवार को छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में राजस्व प्रभारी महेश वर्मा ने टीम के साथ दोपहर 12 बजे पहुंचकर 12 से ज्यादा स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। जेसीबी से पक्का अतिक्रमण हटाया गया। नाले से फर्श हटाए गए। फ्लैक्स निकाले गए। नगर निगम अमले की इस कार्रवाई को देखकर दुकानदारों ने स्वेच्छा से भी अतिक्रमण हटाए। यहां पर नाले के ऊपर ओटले बनाकर आगे तक फ्लेक्स लगा लेने की शिकायत सामने आई थी। 20 शिकायतें हैं, कार्रवाई जारी नगर पालिका के प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण को लेकर लगभग 20 शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में हुई है। उनका वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में निराकरण कर रहे हैं।