ग्वालियर में गुरुवार 7 नवंबर की रात जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की गोलियों से भूनकर हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर चुकी है। रविवार रात को पुलिस ने मामले में हत्या के मास्टर माइंड कनाडा निवासी सतपाल सिंह के बचपन के दोस्त और हत्या में मददगार अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या करने वाले शूटर के लिए टेकनपुर के कृष्णा होटल में रूम बुकिंग से लेकर हत्या के बाद भागने के लिए लग्जरी कार मोहाली तक बुक की थी। आरोपी अजय के अकाउंट में भी कनाडा से कुछ पैसे ट्रांसफर किए गए थे। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं पंजाब में खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डल्ला के शूटर नवजोत सिंह और अनमोलप्रीत सिंह से रविवार को NIA ने पूछताछ की है। ग्वालियर पुलिस पंजाब में डेरा जमाए हुए हैं। पुलिस को इंतजार है कि पंजाब पुलिस की पूछताछ पूरी हो तो बदमाशों को लेकर ग्वालियर आए। यह था पूरा मामला ग्वालियर के डबरा गीता कॉलोनी में 7 नवंबर की रात शाम 7.30 बजे हत्या के मामले में सजायाफ्ता बंदी जसवंत गिल उर्फ सोनी सरदार की बाइक सवार शूटरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जसवंत 28 अक्टूबर को ही 15 दिन की पेरौल पर सेन्ट्रल जेल ग्वालियर से बाहर आया था। आठ साल पहले जसवंत ने जिस सुखविंदर सिंह की हत्या की थी, उसका पूरा परिवार कनाडा में होने और हत्या का बदला हत्या से लेने की बात सामने आते ही यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। 24 घंटे में पुलिस ने ताबड़तोड़ छानबीन कर हत्या करने वाले शूटर नवजोतर सिंह और अनमोलप्रीत सिंह निवासी पंजाब की पहचान कर ली थी। जब इनकी पहचान कनाडा में खालिस्तानी गैंगस्टर अर्श डल्ला के शूटर होने का पता लगा तो यह मामला और भी ज्यादा चर्चित हो गया। मामले में ग्वालियर पुलिस के इनपुट पर पंजाब पुलिस ने मोहाली बरनाला से दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर किया था। शूटर्स पर पंजाब में भी फरीदकोट में कैशियर की हत्या का मामला था। पुलिस ने दोनों को छह दिन की रिमांड पर लिया था। रविवार को की NIA ने पूछताछ
शनिवार को दोनों शूटर्स की रिमांड पूरी होने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से ग्वालियर पुलिस को उम्मीद थी कि शूटर्स उनको पीआर पर मिल जाएंगे, लेकिन पंजाब पुलिस ने और रिमांड मांगी है। जिसके बाद उनको चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब वह बुधवार तक पंजाब पुलिस की रिमांड पर रहेंगे। दोनों शूटर्स के तार खालिस्तानी से संबंधित अर्श डल्ला से जुड़ने के बाद NIA (नेशनल जांच एजेंसी) ने भी दोनों शूटर्स से पूछताछ की है। उन्होंने पंजाब व मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई हत्या से कनाडा और खालिस्तानी नेटवर्क को टटोला है। संभावना है कि बुधवार तक दोनों आरोपी ग्वालियर पुलिस को पीआर पर मिल सकते हैं। पुलिस के हाथ लगा सतपाल का दोस्त
हत्याकांड का मास्टर माइंड कनाडा निवासी सतपाल सिंह है। उसी ने कनाडा से सुपारी उठाई थी। वह आठ साल पहले अपने भाई की हत्या का बदला लेना चाहता था। उसने पंजाब में अपनी ससुराल के कनेक्शन पर यहां शूटर्स भेजे और हत्या को अंजाम दिलवाया था। इसमें उसकी मदद एक दोस्त अजय कुमार निवासी डबरा ने की थी। यह सतपाल का बचपन का दोस्त है। इसने शूटर्स के लिए होटल में रूम बुकिंग और भागने के लिए कैब हायर की थी। वह लगातार कनाडा वाले सतपाल के संपर्क में था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आरोपी बनाया है। अब पुलिस को इस मामले में सतपाल के रिश्तेदार राई मस्तूरा गांव निवासी हरजीते उर्फ जीता सरदार की तलाश है। सुपारी की रकम इसने ही बदमाशों को दी थी। जीते के पकड़ में आते ही खुलेंगे कई राज
अब पुलिस को इस मामले में सतपाल के रिश्तेदार रई मस्तूरा भितरवार निवासी जीते उर्फ जीता सरदार की तलाश है। कनाडा और डबरा में मर्डर का असल सूत्रधार वही है। उसने शूटर्स को कितने रुपए दिए और कैसे रैकी की। उसे कैसे पता लगा कि 28 अक्टूबर को मृतक जसवंत सिंह सरदार पेरौल पर आ रहा है। किस तरह रैकी कर पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस जीते सरदार की तलाश में दबिश दे रही है। उसके आते ही कई राज से पर्दा उठेगा। आठ साल पहले हुई हत्या का बदला लिया
जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव का रहने वाला था। 5-6 फरवरी 2016 में उसने ग्वालियर शहर के महाराजपुर में आदित्यपुरम में कनाडा निवासी सतपाल के छोटे भाई सुखविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उसके माता-पिता को भी गोली मारी थी। जिसके बाद 20 दिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती रहे थे। सुखविंदर जसवंत की पत्नी के मामा का बेटा था। सुखविंदर का बड़ा भाई सतपाल सिंह कनाडा में रहता है। वह कुछ दिन पहले अपने परिवार से मिलने ग्वालियर आया था। इसी मामले में 2018 में जसवंत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह बीच-बीच में पैरोल पर घर आता-जाता रहता था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था। पुलिस का कहना
इस मामले में एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि जसवंत गिल हत्याकांड में एक आरोपी और पकड़ा गया है। यह कनाड़ा वाले सतपाल सिंह का रिश्तेदार है। इससे पूछताछ की जा रही है। यह खबरें भी पढ़ें… खालिस्तानी शूटरों ने एमपी में किया मर्डर:बीच सड़क पर गोलियां मारीं; कनाडा से जिस ऐप से गेस्ट हाउस बुक किया उसी से पकड़े गए कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट, डबरा में किलिंग:मर्डर की सजा काट रहे शख्स को 3 गोलियां मारने वाले पंजाब के दोनों शूटर गिरफ्तार बीच सड़क पर रोका, 3 गोलियां मारीं:हत्या की सजा काट रहे युवक का मर्डर; कनाडा से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का शक