मंडला जिले के बम्हनी बंजर स्थित राइस मिल में सोमवार सुबह करीब 6 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही करीब 6.25 बजे बम्हनी से फायर ब्रिगेड पहुंच गई, लेकिन वह अकेली आग पर काबू नहीं कर पा रही थी। इसके बाद मंडला से दमकल बुलाई गई। दोनों ने मिलकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के लिए बम्हनी के टैंकर को तीन फेरे लगाने पड़े, जबकि मंडला के टैंकर ने एक फेरे में ही आग पर काबू पा लिया। गनीमत है कि जिस समय आग लगी, अंदर कोई नहीं था। शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मिल संचालक अश्विन मूलचंदानी ने बताया कि आग से मिल की मशीनें, शेड और अनाज जल गया। नुकसान के बारे में फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी इसका आकलन किया जा रहा है।