बड़वानी में रविवार को हिंदू जागरण मंच की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। समाज एक्टिव रहे तो पुलिस अपराध पर अंकुश लगा सकती है। जिले में छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए स्कूल और कॉलेज के पास पुलिस अपनी निर्भया टीम की मदद से लगातार कार्रवाई कर रही है। ‘पुलिस और समाज में संवाद से अपराध पर लगेगी रोक’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी जगदीश डाबर, विशेष अतिथि दीपक शर्मा प्रांत सह संयोजक हिंदू जागरण मंच और अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री अजय यादव ने की। इस दौरान लोगों ने इलाके में अवैध गतिविधि और छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक दीपक शर्मा ने कहा कि समाज का निरंतर जागरण आवश्यक है इसलिए छोटे-छोटे आयोजनों के माध्यम से समाज को लगातार जगाने का काम करना चाहिए। पुलिस और समाज के बीच में संवाद बना रहेगा तो अपराधों पर भी रोकथाम होगी। पुलिस अधीक्षक को बिरसा मुंडा का फोटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कई लोग हुए शामिल इस मौके पर थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया, जिला सहसंयोजक राजू जी चौहान, खंड सह संयोजक पायल चौहान संदीप गोरे विजय गौर सुखलाल आमले पंच आशीष महाजन, चुन्नीलाल आमले, सुरेश साहू, संतोष गुप्ता, रविकांत महाजन, सौरभ दरबार, छोटेलाल साहू, सचिन जायसवाल, विपिन दरबार, सानू साहू सुनील कौशल, मुश्ताक खान, दरगाह कमेटी सदर नईम खान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।