‘एमपी के जिपं सदस्यों की निधि 50 लाख रुपए करें’:पंचायत मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल; मानदेय 25 हजार करने की मांग

Uncategorized

मध्यप्रदेश के जिला पंचायत सदस्यों की निधि 50 लाख रुपए की जाए। वहीं, उनका मानदेय 25 हजार रुपए हो। यह मांग जिला पंचायत सदस्य संघ ने रविवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से की। भोपाल जिला पंचायत सदस्य एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर के नेतृत्व में रविवार को जनप्रतिनिधियों ने मंत्री पटेल से मुलाकात की। 15वें वित्त के बारे में भी चर्चा की
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल के आवास पर पहुंचकर सदस्यों ने पंचायती राज से संबंधित विभिन्न समस्या और विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। 15वें वित के बारे में भी विस्तृत बात की। इसके बाद मंत्री पटेल ने पंचायती राज से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मनोहर सिंह बघेला, राहुल धाकड़, मनीराम लोधी, मनोज टेम्भरे, सुरेश राजपूत, अनस खान, कमलेश उइके, गोलू राय, मिश्रीलाल मालवीय आदि मौजूद थे। यह उठाई मांग