इंदौर के लोकमान्य नगर में एसटीपी प्लांट बनाया जाएगा। इसके साथ ही बगीचे के सौंदर्यीकरण के साथ योग शेड का निर्माण भी होगा। ऐसे ही रेवेन्यू नगर में कई विकास काम होंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने रविवार को जोन 15 के वार्ड 72 में विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, उद्यान और विकास कामों का निरीक्षण किया। इसके तहत दशहरा मैदान के पास बनाए गए संजीवनी क्लिनिक का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मेयर ने लोकमान्य नगर, केसर बाग रोड, सिद्धार्थ नगर, अलंकार पैलेस कॉलोनी, रेवेन्यू नगर और अन्य कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था के साथ ही बगीचे के डेवलपमेंट और सीवरेज लाइन कामों के संबंध में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने सफाई व्यवस्था के संबंध में रहवासियों से चर्चा की। रहवासियों द्वारा लोकमान्य नगर में सीवरेज लाइन की निकासी की समस्या बताने पर मेयर ने जोनल अधिकारी नदीम खान को डीआरए के माध्यम से लोकमान्य नगर में एसटीपी प्लांट बनाने के लिए प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए। इससे एसटीपी प्लांट से निकलने वाले ट्रीटेड वॉटर का क्षेत्र में स्थित उद्यानों में उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही नागरिकों द्वारा अन्य उपयोग भी किया जा सके। मेयर ने अलंकार पैलेस कॉलोनी में डाली जा रही स्टॉर्म वाटर लाइन काम का अवलोकन किया। साथ ही रेवेन्यू नगर में विकास कामों के लिए प्लानिंग तैयार करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कमिश्नर मनोज चौरसिया, पार्षद योगेश गेंदर, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।