कृषि उपज मंडी में कपास की आवक पहुंची 1244 क्विंटल:बड़वानी में 4 हजार से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा भाव

Uncategorized

बड़वानी में कपास खेतों से निकलकर बिकने आने लगा है। रविवार को शहर स्थित कृषि उपज मंडी में कपास की नीलामी प्रक्रिया हुई। बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने कृषि उपज मंडी पहुंचे। सुबह से शुरू हुआ नीलामी का दौर शाम करीब तीन बजे तक चला। इस दौरान किसान अपने कपास की नीलामी का इंतजार करते नजर आए। इस सप्ताह किसानों की बड़ी भीड़ होने के चलते और बढ़े हुए भाव मिलने पर कई किसान अपनी ऊपज जल्दी बेच कर चले गए। किसानों ने कहा कि अपेक्षा अनुसार भाव नहीं है, फिर भी पिछले सप्ताह से ज्यादा भाव इस बार मिले है। ज्यादातर किसानों का कपास 4 हजार 700 से 7 हजार 25 रुपए क्विंटल तक मिला। व्यापारियों का कहना है कि कपास के दाम क्वालिटी अनुसार तय होते है। मंडी में आज कपास का भाव अधिकतम भाव 7 हजार 25 रुपए प्रति क्विंटल रहा। दिनभर कृषि उपज मंडी में आज 1244 क्विंटल कपास की आवक रही। वहीं मॉडल भाव 6 हजार 225 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जिसमें 19 बैलगाड़ी 97 वाहन और 759 पोटलों से कपास की मंडी में आवक रही।