केंद्रीय रक्षा संस्थान सीपीई परिसर के प्रूफ पब्लिक स्कूल (इटारसी) में एक बड़ी लापरवाही हुई। स्कूल टीचर की गलती से गर्म पानी का गिलास उठाते समय एलकेजी क्लास के एक मासूम छात्र की दोनों हथेलियां झुलस गईं। जिसके कारण उनकी हथेलियों पर छाले पड़ गए। सूचना मिलने पर परिजन स्कूल पहुंचे। जहां से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल इटारसी लाया गया। हथेलियां झुलसने से 5 साल का मासूस अयांश रोता-बिलखता रहा। घटना को लेकर छात्र की मां ने क्लास टीचर पर लापरवाही के आरोप लगाएं। शनिवार रात को क्लास टीचर प्रशंसा मालवीय के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज किया गया। फरियादी नेहा उदय मसानिया ने बताया कि मेरा बेटा अयांश सीपीई की प्रूफ पब्लिक स्कूल में एलकेजी क्लास में पढ़ रहा है। शनिवार को सुबह वो स्कूल गया हुआ था। सुबह करीब 10 बजे हमें स्कूल से क्लास टीचर का कॉल आया कि आपके बच्चे का हाथ गर्म पानी से भरे ग्लास को पकड़ने से झुलस गया है। जिसके बाद हम स्कूल पहुंचे। उसके दोनों हथेली में छाले पड़े थे और वो बिलख-बिलखकर रो रहा था। बेटे को अस्पताल लेकर आएं और उसका उपचार कराया। हमें स्कूल की क्लास टीचर प्रशंसा मालवीय और अन्य स्टॉफ से पूछा कि कैसे हमारे बच्चे की हथेली झूलस गई। कोई सही बात नहीं बता रहे थे। हमें बोला कि लड़के ने गर्म पानी से भरा हुआ गिलास उठाया। क्लास रूम में गर्म पानी का क्लास आया कैसे? उन्होंने आरोप लगाया कि गर्म पानी से भरा गिलास बच्चे की क्लास में रखा किसने और क्यों रखा? क्लास टीचर और स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाएं। जिसकी इटारसी थाने में लिखित शिकायत की और लापरवाह टीचर को हटाने की मांग की। टीचर को इसकी गलती की सजा मिलनी चाहिए। अधूरे सीसीटीवी फुटेज दिखाएं गए छात्र की मां नेहा ने बताया कि हम जब स्कूल जाकर पूछताछ की तो हमें गोल-गोल जवाब दिया गया। क्लास टीचर ने हमें कहा कि मैं वाशरुम गई थी, इतने में छात्र ने खुद गिलास पकड़ लिया। क्लास रूम का सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह भी अधूरा दिखा। हमें वो वाली फुटेज दिखाई गई, जिसमें अयांश को मरहम पट्टी कर रहे थे। उससे पहले का फुटेज नहीं दिखाया। झूलसने से दो-तीन फफोले हो गए उदय मसानिया ने बताया हमारे बेटे की दोनों हथेली पूरी तरह से झुलस गई। फफोले होने से त्वचा की चमड़ी भी निकल गई। हमें इटारसी थाने में शिकायत की। इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हम इसकी निष्पक्ष जांच करवाएंगे। क्लास टीचर के खिलाफ केस दर्ज इटारसी थाने के एसआई केएन रजक का कहना है कि प्रूफ पब्लिक स्कूल सीपीई (इटारसी) के छात्र की मां ने शिकायत कि क्लास टीचर की लापरवाही के कारण उनके बेटे के हथेलियां गर्म पानी के ग्लास पकड़ने से झूलस गए। क्लास टीचर प्रशंसा मालवीय के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसकी जांच कर रहे है।