जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने ग्रामीण पर किया हमला:सिर में आए 20 टांके, खेत पर गड्ढा खोदने से मना करने पर हुआ था विवाद

Uncategorized

जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में जमीनी विवाद के चलते ग्रामीण पर शनिवार की देर शाम पिता-पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। सूचना के बाद मौके पर परिजन पहुंचे। तब घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिरसौद थाना पुलिस आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। सिरसौद गांव के रहने वाले मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम उसके मामा दीपक शर्मा पुत्र हरी शंकर शर्मा (55) अपने खेत पर गए हुए थे। यहां पड़ोसी खेत मालिक बाबूलाल पांडे और उसका बेटा प्रमोद पांडे उनके खेत में गड्ढा खुदवा रहे थे। जिसका उसके मामा दीपक शर्मा ने विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। देर शाम जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां सिरसौद थाना पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर हमलावर बाबूलाल पांडे और उसके बेटे प्रमोद पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।