नर्मदापुरम में 68वीं शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन व शतरंज स्पर्धा आज रविवार से शुरू होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने देशभर के खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन और छात्रावास में स्वागत किया गया। शतरंज प्रतियोगिता नर्मदा कॉलेज की इंडोर स्टेडियम और बैडमिंटन बुधवाड़ा स्थित नर्मदा शिक्षा समिति के बैडमिंटन हाल में होगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एक दिन पहले से ही खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। गया प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 3 बजे बुधवाड़ा स्थित नर्मदा शिक्षा समिति के बैडमिंटन हाल में होगा। अतिथियों के रूप में लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉक्टर सीता शरण शर्मा, विजयपाल सिंह और विशिष्ट खेल गौरव अतिथि के रूप में ओलंपिक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। 17 से 21 नवंबर तक प्रतियोगिता होगी। बैडमिंटन के अंडर-17,19 बालक–बालिका व शतरंज की अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की प्रतियोगिता होगी। बैडमिंटन के सभी मैच बुधवाड़ा में स्थित पंडित रामलाल शर्मा स्कूल के मैदान में व शतरंज प्रतियोगिता एनएमवी के ऑडिटोरियम हॉल में होगी। देशभर से आने वाले खिलाड़ियों की मेजबानी के लिए नर्मदापुरम जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रतियोगिता प्रतियोगिता में किसी बच्चे को तकलीफ ना हो इसके लिए आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, प्रतियोगिता स्थल के ग्राउंड की व्यवस्था पर जिला प्रशासन नजर आएं रखे हुए है। छात्राओं के कन्या शिक्षा परिसर और छात्रों को 8 स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था लोक शिक्षण संयुक्त संचालक नर्मदापुरम भावना दुबे ने बताया 1350 बालक-बालिका आएंगे। उनके साथ में टीम मैनेजर, कोच व प्रतियोगिता के अधिकारी-कर्मचारी दूसरें राज्यों से आएंगे। छात्राओं को एक ही परिसर में कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में ठहराया गया है। बालक खिलाड़ियों को सीएम राइज स्कूल हॉस्टल, सेमेरिटन स्कूल, सेंट पाल स्कूल, नर्मदा वेली स्कूल, एनएईएस छात्रावास समेत 8 स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की है। 13 समितियों संभालेंगी व्यवस्था प्रतियोगिता के आयोजन के लिए विभाग ने 13 समितियां का गठन किया है इन समितियां में 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है खिलाड़ियों के आवागमन के लिए 20 बसों का अधिग्रहण परिवहन अधिकारी द्वारा किया गया है साथ ही अन्य स्कूलों की 20 बसों को भी इस काम में उपयोग किया जाएगा।