मुरैना के बानमोर कस्बे में डॉक्टर जगदीश वर्मा पर गोली चलाने वाले दो आरोपियों को बानमोर थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बानमोर के सिंधिया मार्केट में 21 अक्टूबर 2024 की शाम 4:30 बजे डॉ जगदीश वर्मा अपनी क्लिनिक पर बैठे थे। उसी समय दो बदमाश उनके क्लिनिक में घुस आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। डॉ जगदीश वर्मा को गंभीर हालत में ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया था। बिरला हॉस्पिटल में उन्हें जब लेने से इनकार कर दिया गया तो उनके परिजन उन्हें जयारोग्य चिकित्सालय लेकर गए गए थे। वहां उनका ऑपरेशन हुआ। उसके बाद अगले दिन उन्हें दिल्ली ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना में पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। बताया जा रहा है कि डेढ़ वर्ष पूर्व सदर बाजार निवासी कैलाश गोयल सर्राफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें डॉक्टर जगदीश वर्मा का बड़ा भाई अनिल वर्मा शामिल था। पुलिस ने पकड़े आरोपी
बानमोर थाना पुलिस ने डॉ. वर्मा पर गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को शनिवार को पकड़ लिया है। इन आरोपियों के नाम आकाश पिता कमलेश शर्मा (23) निवासी गांव जौरी, थाना बरोही, जिला भिंड है। दूसरा आरोपी सूरज पिता रामहेत कुशवाहा (18) निवासी गंगाराम का पुरा बानमोर, जिला मुरैना है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है।