40 दिनों से चल रहे गुरुग्रंथ साहब पाठ का समापन:सिंधी समाजजन ने निकाला जुलूस

Uncategorized

सिंधी समाज ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज (शुक्रवार) जुलूस निकाला। 40 दिनों से गुरुग्रंथ साहब पाठ के समापन अवसर पर हर साल समाजजन द्वारा जुलूस निकाला जाता है। समाज के मुरलीधर मलानी ने बताया हर साल हम 40 दिनों का गुरुग्रंथ साहब का पाठ रखते हैं। इसकी समाप्ती गुरू नानक जयंती पर करते हैं इसलिए आज जुलूस निकाला, जिसमें सिंधी समाज के 75 फीसदी से अधिक लोग शामिल हुए। यह जुलूस दादी अदि खुशी दरबार से निकलकर सिंधी बस्ती क्षेत्र में घूमा। वापस दादी अदि खुशी दरबार में ही आकर समाप्त हुआ। जगह जगह स्वागत हुआ। स 40 दिन तक प्रतिदिन 2 घंटे हुआ सत्संग
समाजजन के अनुसार प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 6 बजे तक सत्संग का आयोजन हुआ। इस दौरान दिन समाज जन यहां पहुंचते थे। शुक्रवार को उत्साह के साथ जुलूस निकालकर 40 दिवसीय आयोजन का समापन किया गया। इसमें काफी संख्या में सिंधी समाज के पुरूष, महिलाएं, बच्चे आदि शामिल रहे। देखिए तस्वीरें…