बैतूल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मौत:धनिया जाम का मामला, गंभीर घायल की अस्पताल में मौत

Uncategorized

बैतूल में पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना ग्राम धनिया जाम के पास की है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जुगराम पिता कारू वट्टी (50) निवासी ग्राम अक्तिखेड़ा थाना चिचोली बुधवार अपने परिजनों के यहां गया हुआ था । गुरुवार शाम 5 से 6 बजे के करीब घर वापस आ रहा था तभी रास्ते में बुजुर्ग धनिया जाम के पास बस से उतर गया और पैदल अपने घर की ओर आ रहा था, जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। डायल 100 ने घायल को गंभीर हालत में चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया था। हालत गंभीर होने के कारण घायल को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी शुक्रवार इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव आते समय हुआ हादसा परिजनों ने बताया कि जुगराम खेती करता था और उसकी घर में ही किराने की दुकान है। उसके तीन बच्चे हैं, दो लड़के और एक लड़की। जुगराम अपने परिजनों के यहां ग्राम बेला गया हुआ था। जो बस से वापस गांव आते समय रास्ते में ग्राम धनिया जाम में उतर गया और वहां से पैदल आ रहा था जिसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में शुक्रवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।