निवाड़ी में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती:विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल, लाभार्थियों को दिया गया राशन

Uncategorized

भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती पर आज निवाड़ी के नैगुवा में जिला स्तरीय आयोजन हो रहा है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आदिवासियों के बीच जिले के कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे। भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर हुई चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा, डॉ अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नेगुवा में इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया और बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ नंद किशोर नापित ने भगवान बिरसा मुंडा के विचारों और जनजाति कल्याण, देश और समाज के हित में उनके योगदान पर चर्चा की। इसके साथ आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आयोजन स्थल पर मध्य प्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से चल रहे जनहित कारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए स्टॉल लगाए गए और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को राशन भी बांटे गए। कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल इस अवसर पर दिनेश दुबे, मकुंदी कुशवाहा, मुन्नालाल सौर और कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के साथ जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी पृथ्वीपुर सतीश वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।