देशभर में आज गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु नानक जयंती पर भोपाल में अरेरा कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका और अरदास की। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। सिख धर्म में लंगर की शुरुआत गुरु नानकदेव ने ही कराई थी। हमीदिया रोड में नानकसर गुरुद्वारा सहित शहर के सभी गुरूद्वारों में लंगर के साथ कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरू नानक जयंती की पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गुरू नानक जी का जीवन समाज को एकता, सदभाव और शांति कायम करने के साथ मानवता की मूल सिद्धांतों, करूणा और न्याय की ओर ले जाता है। उनके उद्देश्यों को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इससे समाज के बेहतर भविष्य का निर्माण होगा। यहां 15 हजार लोगों के लिए लंगर गुरुद्वारा हमीदिया रोड की बात की जाए तो यहां पिछले तीन बार से लंगर में डिस्पोजल की बजाय स्टील की 15 हजार थालियों का उपयोग किया जाएगा। लंगर में करीबन 15 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था है। जिसके लिए 400 किलो दाल, 600 किलो आलू, 1300 किलो गोभी और 1500 किलो आटे का उपयोग होगा। अलग-अलग पांच से छह गुरुद्वारों में रोटियां बनाई जाएंगी, जहां से रोटियां बनकर हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा में भेजी जा रहीं हैं। इस तरह करीबन 35 से 40 क्विंटल खाद्य सामग्री का उपयोग लंगर में किया जाएगा। इन गुरूद्वारों में चल रहे कार्यक्रम हमीदिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर मुख्य आयोजन गुरु नानक सर गुरुद्वारा हमीदिया रोड , पिपलानी और अरेरा कॉलोनी गुरुद्वारा में चल रहे हैं। इस अवसर पर यहां पर दीवान सजाया गया है। गुरुद्वारों में शबद कीर्तन के साथ हजारों श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक और खुशहाली के लिए अरदास कर रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें… गुरु नानक के 3 प्रेरक किस्सों से सीखें जीवन में सुख-शांति और सफलता पाने के सूत्र
आज (15 नवंबर) कार्तिक पूर्णिमा है, इस तिथि पर गुरु नानक की जयंती मनाई जाती है। गुरु नानक के कई ऐसे किस्से हैं, जिनमें जीवन को सुखी और सफल बनाने के सूत्र छिपे हैं। अगर इन सूत्रों को जीवन में उतार लिया जाए तो हमारी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। जानिए गुरु नानक के 3 प्रेरक प्रसंग… खबर पूरी पढ़ें