दस दिन पहले केरपानी में डकैती का प्रयास करने वाले नौ आरोपियों को झल्लार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पांढुरना, बैतूल समेत अन्य थाना इलाके के आरोपियों का गिरोह पकड़ाया है। आरोपियों ने एक किसान के घर पर डकैती की कोशिश की थी। 5 अक्टूबर की रात किसान संतोष सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे वे अपने परिवार के साथ भोजन कर सो गए थे। करीब 1 बजे उनकी पत्नी हीरा सूर्यवंशी ने खटपट की आवाज सुनकर सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज टीवी पर देखी, जिसमें 6-7 लोग हथियारों के साथ उनके घर का मेन गेट तोड़ने का प्रयास करते दिखे। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जाग गए और गेट के पास मौजूद लोग भागने लगे। संतोष सूर्यवंशी व उनके पुत्र प्रिंस ने मोहल्ले वालों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया, जिनका नाम मुकेश उइके और मनोज उइके था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उनके साथियों ने संतोष सूर्यवंशी के घर में डकैती करने की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार वे मनीष दुबे की बोलेरो वाहन से ग्राम केरपानी पहुंचे थे और मेन गेट तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी शोर मचने पर भागने लगे। एसपी ने इस मामले में एक टीम गठित करवाई थी, जिसके बाद 9 आरोपियों को पकड़ा गया है। ये आरोपी पकड़ाए