कर्मचारी ने एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की दी धमकी:किसान ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कहा- मेरे नामांतरण पर आपत्ति लगाने से भड़के

Uncategorized

शाजापुर जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील के एक कर्मचारी का सोशल मीडिया पर वीडियो 2-3 दिन से वायरल है। जिसमें वह एक युवक को एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने के साथ मारपीट की धमकी दे रहा है। इस मामले में फरियादी वल्लभ पाटीदार ने गुरुवार को कलेक्टर-एसडीएम और थाना प्रभारी सहित विधायक को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें कर्मचारी राधेश्याम मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। फरियादी ने कहा- झूठे केस में फंसाने की दी धमकी ग्राम जसवाड़ा निवासी किसान वल्लभ पाटीदार ने अपने पिता दौलतराम के नाम की कृषि भूमि के नामांतरण पर आपत्ति लगाई थी। फरियादी ने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन देकर नामांतरण नकल के दस्तावेज मांगे थे। दस्तावेज में कर्मचारी राधेश्याम मालवीय ने फरियादी की आपत्ति के दस्तावेज नहीं दिए। दस्तावेज ना दिए जाने पर फरियादी ने तहसील कार्यालय में जाकर उक्त दस्तावेजों की मांग की। इस बात पर कर्मचारी भड़क गया और फरियादी किसान को कहने लगा तू मुझे नहीं जानता, मैं बहुत खराब हूं। तुझे घर से मारता हुआ लाऊंगा। इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी शिकायतकर्ता को दी गई। वल्लभ पाटीदार ने गुरुवार दोपहर 2 बजे बताया कि कर्मचारी ने मेरी आपत्ति को गायब कर दिया। मैंने आपत्ति की मांग की तो मुझे जान से मारने की धमकी देकर झूठे मामले में फंसाने को कहा। इस मामले की शिकायत मैंने की है। कर्मचारी बोला- मुझसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई वही इस मामले में कर्मचारी राधेश्याम ने आवेदक को ब्लैकमेल करने वाला बताते हुए पुलिस थाने में शिकायत करने की बात कही है। राधेश्याम ने बताया कि यह जो वीडियो बनाने वाला है। इनके पिताजी ने 2019 में जमीन बेची है। वो बंधक है। जमीन बंधक होने के कारण इनका प्रकरण निरस्त हो गया। आवेदक ने आवेदन लगाया जिसकी 12 तारीख लगी थी। उस दिन साहब को टायफाइड हो गया तो वे छुट्टी पर है, तो इन्होंने नकल का आवेदन दिया। मैंने नकल भी दे दी। इनको अब ये मुझ पर दबाब बना रहे कि नामांतरण खारिज कराओ। बाबू को क्या अधिकार होता है कि वह नामांतरण खारिज कर यह स्वीकार करें। यह काम तो तहसीलदार साहब करते हैं। मैं तहसीलदार कक्षा में ही बैठता हूं। यह वहां पहुंचे और मुझे गाली-गलौज करने लगे और कहा कि नामांतरण अगर हो गया तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। वह मुझे टॉर्चर करने लगा तो मैं उसे खींचकर साहब के पास ले गया और उन्हें सारी बात बताई। एसडीएम बोले- नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा वहीं इस मामले में शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले का कहना है कि एक वीडियो सामने आया है। संबंधित बाबू को नोटिस देकर जवाब मांगा जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।