पन्ना-कोतवाली थाना क्षेत्र में पन्ना पहाड़ीखेड़ा सड़क मार्ग पर लक्ष्मीपुर के पास एक युवक की बीच सड़क पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। घटना गुरुवार सुबह 9.30 बजे की है। हत्या की सूचना पर एडिशनल एसपी आरती सिंह मौके पर पुलिस के साथ पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव के एक परिवार पर हत्या की आशंका जानकारी के मुताबिक, पन्ना पहाड़ीखेड़ा सड़क मार्ग पर बुधवार-गुरुवार की रात सुरेंद्र वाजपेयी उर्फ सोनू पिता उमाशंकर वाजपेयी (35) निवासी हरदुआ गांव अपने खेत मे जुताई करने गया था। जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन जानने का प्रयास किए। इस दौरान वह लक्ष्मीपुर गांव के बीच सड़क पर शव खून से लथपथ पड़ा मिला। साथ ही पास में मृतक का ट्रैक्टर भी खड़ा मिला है। मृतक के पिता उमा शंकर ने गांव के ही यादव परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पिछले साल मृतक के छोटे भाई ने गांव के ही यादव परिवार के एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी था। मामले में बदला लेने के लिए सुरेंद्र की हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पन्ना कोतवाली को दी। जिसके बाद पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह, टीआई रोहित मिश्रा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। पिता ने कहा- छोटा बेटा हत्या के आरोप में जेल काट रहा है मृतक के पिता उमा शंकर वाजपेयी ने कहा- गांव के यादव परिवार से विवाद हुआ था। जिसमें मेरा छोटा लड़का हत्या के आरोप में जेल में बंद है। वहीं बड़े लड़के को गुरुवार सुबह मार दिया गया है। मेरा लड़का रात में ट्रैक्टर कल्टीवेटर लेकर जुताई करने खेत पर आया था। जहां सिंचाई के लिए मोटर भी रखी थी। सुबह 9:30 बजे बता चला कि किसी ने हत्या कर दी गई। पटी और हरदुआ गांव के यादवों ने मेरे लड़के को मार डाला है। वहीं इस मामले में पन्ना एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है। अज्ञात आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक का पुराना विवाद गांव के ही यादव परिवार से चल रहा था। लेकिन, अभी मामले की जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है। उसके बाद हत्या का कारण और आरोपी का पता लग सकेगा।