भाजपा नेता ने दुकानदार को पीटा, VIDEO:40 रूपए मांगने पर गालियां दी, कहा-तेरी दुकान बंद करवा दूंगा

Uncategorized

जबलपुर में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक दुकानदार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। इस दौरान स्थानीय पार्षद पति भी मौके पर मौजूद है। वीडियो सामने आने के बाद अब कांग्रेसी नेता हमलावर हो गए और कहा कि ये है भाजपा नेता, जो खुले आम दुकानदार को महज 40 रुपए के लिए पीट रहे है। इधर बीजेपी पार्षद पति ने सफाई देते हुए दुकानदार को ही गलत ठहरा दिया है। दुकानदार को नेताजी ने थप्पड़ मारा वीडियो 9 तारीख का बताया जा रहा है, जिसमें कि भाजपा नेता सरेराह गाली देते हुए भी नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर की रात करीब 10 बजे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा वीर सावरकर वार्ड के पार्षद पति श्रीराम पटेल के साथ गढ़ा श्री कृष्णा परिसर के सामने स्थित एक चाट की दुकान पर गाली देते हुए पहुंचे और फिर दुकान संचालक को थप्पड़ रसीद कर दिया। इस दौरान दुकान में एक महिला और कुछ लड़के भी खड़े थे। दुकानदार को मारने के लिए भाजपा नेता ने पास में रखी एक राॅड उठाई और फिर कहा कि मुझे जानता है….। इतना कहने के बाद भी वह लगातार गाली गलौज करते रहे। यह सब देखकर नेताजी को समझाने के लिए आसपास खड़े कुछ लोग आ गए। वह वीडियो में यह कहते हुए भी नजर आ रहे है कि यहां मेरा परिवार रहता है…तेरी दुकान बंद करवा दूंगा। मैं जब कभी भी आता हूं.. पैसे देता हूं, इसके बाद भी तू ऐसा करता है। परसों जब मैं आया 40 रुपए मांगे, मैंने तुरंत पैसे दिए। वीडियो के बाद स्थानीय पार्षद ने दी सफाई
वीडियो में हरा कुर्ता और सिर पर टोपी लगाए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा यह कहते हुए भी नजर आ रहे है कि अभी लगाता हूं एसपी को फोन, तेरी दुकान की पूरी जांच करवाता हूं…कौन-कौन लोग यहां आकर बैठते है। वीडियो को लेकर हमने भाजपा नेता अनिल वर्मा से बात करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इधर घटना के समय मौके पर मौजूद रहे पार्षद पति श्रीराम पटेल का कहना है कि दुकान संचालक अवैध गतिविधियां संचालित कर रहा था, जिसे लेकर कई बार पार्टी के वरिष्ठ नेता और संघ के पदाधिकारियों तक भी शिकायत पहुंची थी। इसी को लेकर दुकान संचालक कौशल केसरवानी को समझाने गए तो उसने अभद्रता करना शुरू कर दी थी। जिससे नाराज होकर अनिल वर्मा ने उसे एक थप्पड़ मार दिया, फ़िलहाल इस मामले में किसी की भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।