टीकमगढ़ में खाद वितरण केंद्र के गेट पर जड़ा ताला:डीएपी खत्म होने का बोर्ड लगाया; उमा भारती की बहू ने लड़की से हुई मारपीट पर जताई नाराजगी

Uncategorized

शहर के कृषि उपज मंडी में बनाए गए खाद वितरण केंद्र में गुरुवार को एक बार फिर किसानों की लंबी-लंबी कतार लगी है। किसानों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंडी के मुख्य मुख्य गेट पर ताला लगा दिया है। दोपहर 12 के बाद मंडी के गेट पर डीएपी खाद समाप्त होने का बोर्ड लगा दिया गया है। दरअसल, पिछले एक सप्ताह से जिले भर में किसान खाद के लिए परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार कृषि उपज मंडी में बनाए गए खाद वितरण केंद्र में विवाद के हालात पैदा हो रहे हैं। बुधवार को खाद के लिए लाइन में खड़ी लड़की के साथ महिला पुलिस कांस्टेबल ने मारपीट कर दी थी। लड़की ने बताया था कि वह पूर्व सीएम उमा भारती के गांव डूंडा से खाद लेने आई है। मारपीट की घटना के बाद किसानों ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद एसडीएम संजय दुबे ने डूंडा गांव निवासी नेहा लोधी को खाद की पर्ची दिलवा कर मामला शांत कराया था। गुरुवार को एक बार फिर खाद के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन लगी है। खाद वितरण केंद्र प्रभारी अनंत चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को जिन किसानों को खाद की पर्ची बांटी गई थी, गुरुवार को उन्हें खाद दिया जा रहा है। गुरुवार को डीएपी खत्म हो गया है। रैक आने के बाद डीएपी खाद का वितरण किया जाएगा। इस संबंध में मंडी के मुख्य गेट पर बोर्ड लगाकर सूचना जारी कर दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जताई नाराजगी खाद के लिए भटक रहे किसानों की समस्याओं और डूंडा गांव की लड़की से की गई मारपीट को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमिता सिंह ने नाराजगी जताई है। उमिता सिंह पूर्व सीएम उमा भारती की बहू हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर लड़की के साथ की गई मारपीट की घटना को गलत बताया। उन्होंने कलेक्टर एसपी से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।