गुना SP के निर्देश के बाद अब थानों में CM हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। म्याना थाने में बुधवार को शिकायत निराकरण कैंप लगाया गया। इसमें SDOP ने CM हेल्पलाइन की पेंडिंग शिकायतों का निराकरण किया गया। बता दें कि सोमवार को पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में जिले में सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त लंबित शिकायतों की थानावार समीक्षा की थी। जिले में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आमजन की प्राप्त लंबि शिकायतों/समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाकर इन्हें हल करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में जब्त किए गए मादक पदार्थों को विधिवत नष्ट करने के निर्देश दिए गए। साथ ही थानों पर लंबित गंभीर अपराध व लंबित चालानों पर भी चर्चा कर उनका जल्द से जल्द निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इसी क्रम में बुधवार को म्याना थाने में कैंप लगाया गया। कैंप में सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया। मौके पर ही SDOP विवेक अष्ठाना ने इन शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ताओं की समस्या का निराकरण कर संतुष्ट किया गया।