विश्व पर्यटन स्थल सांची में सोमवार को भारतीय सेना ने तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत की। हॉट एयर बैलून उड़ाने का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में आने के लिए जागरूक और प्रेरित करना है। मंगलवार सुबह 7:30 बजे स्तूप के पास दो हॉट एयर बैलून उड़ाए गए। जो जमीन से 500 फीट की ऊंचाई तक गया। इसे देखने के लिए स्थानीय युवाओं के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे। सांची में देश विदेश के पर्यटक आते है और इसी के चलते सांची को हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए भारतीय सेना ने चुना। लेफ्टिनेंट कर्नल आशुतोष ने कहा कि सांची एक विश्व धरोहर है और सभी धर्मों और देशों के नागरिक सांची स्तूप को देखने आते हैं, इसलिए यहां पर हॉट एयर बैलून उड़ाना भारतीय सेना में रूटीन से हटकर है। सेना को देखकर देश के युवा फौज में आने के लिए प्रेरित होंगे। 2018 में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ वहीं, सूबेदार उमानंद ने बताया कि हॉट बैलून यूरोपियन देश का स्पोर्ट है। जिसे भारतीय सेना में रखा गया है। 3 एमई सेंटर भोपाल की ओर से पिछले 27 साल से हॉट एयर बैलून उड़ाने की गतिविधि को किया जा रहा है। नोडल सेंटर ने वर्ष 2018 में जम्मू से कन्याकुमारी तक हॉट एयर बैलून से यात्रा कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में रिकॉर्ड दर्ज कराया है। देखिए तस्वीरें-