गोंदवले धाम में रविवार उपासना दिवस पर दीप महोत्सव आयोजित किया। भक्तों ने रामजी के नाम के दीप लगाए। आध्यात्मिक गुरु और समाज सुधारक श्रीराम कोकजे गुरुजी ने कहा – जिस प्रकार हम दिवाली के त्योहार पर परेशानी को भूलकर प्रसन्न रहते है और परिजनों को आनंदित वातावरण देते है, वैसे ही साल के बाकी दिनों में खुश रहने की कोशिश करें। यह तब संभव होगा, जब हम सच्चे गुरु की आज्ञा में रहेंगे और ईश्वर का नाम स्मरण करते रहेंगे। रविवार को दोपहर में उपासना के बाद महाप्रसादी वितरण की गई। फिर 5001 दीप लगाए गए। धाम के युवा कलाकारों रुद्रांश, शैलजा और धाम में रसोई व्यवस्था संभालने वाले साथियों ने कोकजे गुरुजी की सुंदर रंगोली बनाई। वर्मा और निकम परिवार ने फूलों की सजावट की।