मऊगंज आबकारी विभाग ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की। प्रशासन ने सात अलग- अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 लाख 25 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत एक्शन लिया है। शंकरपुर, देवरिहन गांव में पुलिस का एक्शन आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रामपुर गांव से 880 किलोग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। इसके बाद शंकरपुर गांव में नंद लाल साकेत के मकान पर कार्रवाई हुई। जहां 680 किलोग्राम महुआ लाहन और 20 लीटर हाथ भट्टी शराब पकड़ा गया। पुलिस ने राजकुमार साकेत नाम के व्यक्ति के मकान से 1280 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 30 लीटर हाथ भट्टी शराब, मीराबाई साकेत के मकान से 760 किलोग्राम महुआ लाहन और 25 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त की। पुलिस की कार्रवाई यही नहीं रुकी। इसके बाद देवरिहन गांव में प्रशासन ने दबिश दी। यहां अनिल मिश्रा के मका़न से 100 पाव देसी प्लेन शराब पकड़ा। 8 लाख रुपए से ज्यादा के सामान जब्त इसके बाद पुलिस की टीम भीर गांव पहुंची। यहां शुभम सिंह के रिहायशी मकान से 2840 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 40 लीटर हाथ भट्टी शराब को जब्त किया है। महौंता गांव से पुलिस ने सुखी लाल जायसवाल के ठिकाने से 1460 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 35 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की। इस तरह रविवार को दिन भर चली कार्रवाई में 7 मामलों में 110 पाव देसी शराब, 7920 किलोग्राम महुआ लाहन तथा 175 लीटर हाथ भट्टी शराब को जब्त किया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 8,25,250 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक अदिति अग्रवाल, आरक्षक वेद प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, अखिलेश शुक्ला, शुभम द्विवेदी, नगर सैनिक सरोज पांडेय मौजूद रहे।