छतरपुर में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक 3 साल के बच्चे की हालत बिगड़ गई। उसके पूरे शरीर में इन्फेक्शन फैल गया। बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झोलाछाप डॉक्टर बिजावर का है। मामला बिजावर का है, जहां रहने वाले यश पिता परम कुशवाहा उम्र 3 साल को शुक्रवार को पेट में दर्द हुआ। बच्चे के पिता परम कुशवाहा ने बताया कि यश के पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद उसे गांव के डॉक्टर पास ले गए। उन्होंने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे यश के शरीर में फुंसियां निकल आई और शरीर में खुजली होने लगी। वहीं, दोबारा डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने बताया कि उसके बाद रविवार को शरीर में सूजन आ गई । जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिजावर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने हालात गंभीर देखते हुए मना कर दिया। उसके बाद उसे बस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे को पेट में दर्द हुआ था तो दर्द की दवा लेने के लिए डॉक्टर बालकिशुन के पास गए थे, तब डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसके शरीर में खुजली और सूजन आ गई है। सीएमएचओ बोले- डॉक्टर पर कार्रवाई करेंगे जिला अस्पताल के डॉ रोशन द्विवेदी ने बताया कि बिजावर से एक बच्चा आया है। उसे भर्ती किया गया है, उसके चेहरे और हाथ पांव में सूजन थी जिस बच्चे स्पेशलिस्ट डॉक्टर को रेफर किया गया है। वहीं, मामले को लेकर सीएमएचओ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आपके माध्यम से इस संबंध में जानकारी मिली है मैं जल्द ही संबंधित डॉक्टर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।