अलीराजपुर के बोरखड़ स्थित प्रसिद्ध मां मनकामनेश्वरी माताजी मंदिर पर शनिवार को सार्वजनिक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन समिति और जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल ने बताया कि दोपहर 12 महाआरती के बाद प्रसादी के रूप में सब्जी का वितरण किया गया। जिसमें विशेष प्रकार से बनाई जाने वाली 21 क्विंटल सब्जी का वितरण किया गया हैं। अन्नकूट महोत्सव में हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया। इसके पहले माताजी का श्रृंगार कर 56 भोग माता जी को अर्पित किया गया। हर साल इस तरह का आयोजन पटेल परिवार और मनकामेश्वरी माता मंदिर समित के द्वारा दिवाली के बाद हर्षोल्लास के साथ अन्नकूट महोत्सव कर पूरा परिवार सब्जी का वितरण करता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति सदस्यों के द्वारा व्यापक पैमाने पर कई दिनों से तैयारी की जाती है। मां मनकामनेश्वरी माताजी के प्रसादी वितरण से पहले जोबट विधायक सेना महेश पटेल जोबट में गायत्री गोपाल गोशाला, जोबट के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पवन पर्व पर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वेद लक्षणा गौ माता के प्रति श्रद्धा जागृत करने के लिये गो छप्पन भोग अन्नकूट महोत्सव में आयोजन में भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।