शहडोल में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक के साथ निजी बैंक के दो कर्मचारियों पर लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर मामला सोहागपुर थाना में दर्ज किया गया है। घटना की जानकार लगते ही दोनों बैंक कर्मचारी फरार हो गए हैं। शिकायतकर्ता गुलाब सिंह हलवाई निवासी सोहागपुर गढ़ी (61) ने पुलिस को बताया कि वह शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में पदस्थ है। मेरी पहचान निजी बैंक इंडसइंड में पदस्थ कर्मचारी अरुण गौतम के साथ रहने वाले वरुण मिश्रा से काफी दिनों से थी। वह 4 अप्रैल 2023 को मेरे घर आया था। उसने मुझे और मेरी पत्नी को एफडी कराने के लिए स्कीम बताई। जिसके बाद हम लोग उसके झांसे में आ गये और 20 और 50 हजार की दो एफडी कराने की सहमति प्रदान कर दी। जिसके बाद बैंककर्मी वरुण मिश्रा ने हमसे एफडी की राशि के साथ-साथ हमारा आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज के साथ जानकारी मांगी थी। घर आकर दस्तावेज ले जाते थे आरोपी पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों बाद फिर वह अपने साथी अमित कुमार गौतम को लेकर मेरे घर आया। दोनों ने फिर से हमे बैंक की स्कीम बताई। इस तरह वह दोनों लगातार हमारे घर आते रहे और हमे झांसा देकर कई सारे कागज़ लेकर चले जाते थे। बैंक गए तो ठगी की जानकारी हुई पीड़ित शिक्षक ने बताया कि कुछ समय बाद जब मै बैंक गया, तो पता चला कि मेरे खाते से अब तक 35 से 40 लाख निकाले जा चुके हैं। जिसके बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि दोनों बैंक-कर्मियों की ओर से मुझसे दस्तावेज और जानकारी लेकर मेरे खाते से जालसाजी कर इतने रुपए निकाल लिए हैं। बैंक आना बंद कर दिए दोनों कर्मचारी जब मै उनसे मिलने बैंक गया तो पता चला कि दोनों कर्मचारी बैंक नहीं आ रहे हैं। कई बार उनसे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत सोहगापुर में दर्ज कराई। पुलिस द्वारा पीड़ित शिक्षक की शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जांच जारी है
थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया की मामले पर जांच जारी है। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों अभी फरार है। बैंक के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।