शिवपुरी में खाद लेने के लिए किसान परेशान:बदरवास में खाद के टोकन के लिए किसानों में धक्कामुक्की, 330 टोकन बांटे गए

Uncategorized

शिवपुरी जिले में लगातार खाद की कमी बनी हुई है। बदरवास कस्बे में किसान खाद लेने के लिए दिनभर में एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की करते रहे। जिसका एक वीडियो सामने आया है। प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण किसानों को टोकन के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है शनिवार को मिला टोकन, सोमवार को मिलेगा खाद बदरवास नगर परिषद के खाद गोदाम में शनिवार को खाद वितरण के लिए टोकन का वितरण किया गया। यहां सैकड़ों किसानों को टोकन लेने के लिए आपस में धक्का-मुक्की करनी पड़ी। आज सिर्फ खाद के टोकन बांटे गए, इसके बाद अब दो दिन बाद सोमवार को टोकन के जरिए खाद वितरित की जाएगी। खाद आने की सूचना पर बढ़ी भीड़ जानकारी के मुताबिक बदरवास कस्बे में कुछ दिनों बाद आए खाद के स्टॉक के कारण सैकड़ों किसान बदरवास पहुंच गए। एसएडीओ कल्लू कोहली ने बताया कि आज शनिवार को डीएपी की एक हजार बोरी सहित अन्य खाद का स्टॉक बदरवास आया है। ये खाद सोमवार को वितरित किया जाएगा। आज 330 टोकन किसानों को वितरित किए गए है। इसके चलते अचानक से किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सोमवार को एक टोकन पर तीन डीएपी और दो अन्य खाद के कट्टे दिए जाएंगे। महिलाओं को लाइन में लगना पड़ रहा खाद के लिए महिलाओं को भी लाइन में लगना पड़ रहा है। शिवपुरी शहर के लुधावली खाद गोदामों पर पुरुषों के साथ महिलाओं भी खाद की चाह में लाइन में लग रही है। बता दें कि लुधावली खाद गोदाम पर किसानों के लिए न ही बैठने की व्यवस्था की गई है और न ही किसानों को पीने की पानी की व्यवस्था की गई है। आय दिन यहां खाद के लिए लाइन में लगकर पुरुषों के साथ महिलाओं को परेशान होना पड़ रहा है।