बड़वानी जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम तलून में ढाई एकड़ भूमि में खाटूश्याम जी का मंदिर बनाने के लिए शनिवार दोपहर 3 बजे हिमाचल वाले शशि गिरि महाराज ने भूमि पूजन किया। इस दौरान वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर की आधारशिला रखी गई। निर्माण का कार्य शनिवार से शुरू हो गया है। सरपंच लोकेश नरगावे ने बताया कि गांव में स्थित राजू नगर के पास खाटू श्याम जी का मंदिर बनने के लिए जमीन ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में आए ठहराव-प्रस्ताव पर दी है। जमीन पर सर्व समाज के सहयोग से खाटू श्याम जी का मंदिर बनाया जाएगा। लोगों ने बताया कि मंदिर में खाटू श्याम जी की भव्य प्रतिमा प्रतिष्ठित कराई जाएगी। इसके अलावा मंदिर परिसर में हनुमान जी की और शिव परिवार की प्रतिमाएं भी विराजमान करवाई जाएंगी। साथ ही 140 फीट जमीन में टीन शेड और गार्डन का निर्माण किया जाएगा। मंदिर एक साल में बंनकर तैयार होने की बात कही गई है।