सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में IIMUN का आयोजन:छात्रों ने वैश्विक मुद्दों पर दिखाया नेतृत्व और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत प्रदर्शन

Uncategorized

सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में आज IIMUN (Indian International Model United Nations) का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य वैश्विक एकता और नेतृत्व की भावना का जश्न मनाने के लिए छात्रों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों को एक साथ एक मंच पर लाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेटा इंडिया की पूजा महाजन ने शिरकत की, साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधियों और छात्रों ने भाग लिया और भारतीय संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने सराहा। इसके अलावा पश्चिमी नृत्य का भी जीवंत प्रदर्शन किया गया, जो छात्रों के ऊर्जा और उत्साह का परिचायक था महाजन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैश्विक मुद्दों, पर्यावरणीय स्थिरता और पशु अधिकारों की बात कही। उन्होंने विशेष रूप से युवा छात्रों को प्रेरित किया कि वे समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सकारात्मक बदलाव के लिए काम करें। कार्यक्रम के समापन पर सेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इस सफल आयोजन को लेकर सभी अतिथियों और प्रतिनिधियों ने अपनी सराहना व्यक्त की। उन्होंने सेज स्कूल के प्रयासों की तारीफ की और छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस शानदार आयोजन की सफलता पर सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर साक्षी अग्रवाल बंसल ने कार्यक्रम में शामिल छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।