चांदबढ़ ग्राम में आज से पंचायत सीजन-4 की शूटिंग शुरू:वेब सीरीज को फिल्माने पहुंची 120 सदस्यों की टीम; प्रधान जी रघुवीर यादव भी आए

Uncategorized

सीहोर जिले के चांदबढ़ ग्राम में आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। यहां पंचायत वेब सीरीज के सीजन 4 की शूटिंग की जा रही है। फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े जीशान जाफरी ने बताया कि लगभग 120 सदस्य टीम यहां आई हुई है और मुख्य कलाकार रघुवीर यादव इसमें अभिनय कर रहे हैं। अलग-अलग तीन स्थानों पर फिल्म यूनिट की टीम रुकी हुई है। बॉलीवुड फिल्म के निर्माताओं और निर्देशकों का मोह माया नगरी मुंबई और महानगरों के साथ-साथ विदेशों से भी भंग होता जा रहा है। बड़े कलाकारों और मेगा बजट की फिल्मों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाके पसंद बनते जा रहे हैं। फिल्म निर्माताओं को सीहोर भा रहा है। ईशान खट्टर पिछले दिनों सीहोर आए थे
पहले भी यहां फिल्मों की शूटिंग होती रही है। धड़क जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी पिछले दिनों सीहोर आए थे। जबकि 10 अक्टूबर को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी फिल्म शूटिंग के लिए आई थीं। लापता लेडीज, द रेलवे मेन की भी हुई है शूटिंग
सीहोर जिले में अब तक नया दौर, जय गंगाजल, धड़क, स्त्रीटू, टायलेट एक प्रेम कथा, लापता लेडीज, वॉट ए किस्मत, केटू, ड्रायडे, छोरी, बेव सीरीज आश्रम, द रेलवे मेन, महारानी, पंचायत सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई थी। बड़े फिल्म निर्माताओं मे शुमार करण जौहर की मेगा बजट और मल्टीस्टारर फिल्म होम बाउंड की शूटिंग सीहोर नगर में हो चुकी है। बताया गया है कि फिल्म की शूटिंग कलेक्टर कार्यालय परिसर मे भी हुई थी। जिसमें फिल्म अभिनेता ईशान खट्टर ने अभिनय किया था। ग्राम मगरखेड़ा में भी इसी फिल्म की शूटिंग हो चुकी है।