SVIM कॉलेज में वार्षिक उत्सव “सिनर्जी” का शुभारंभ:स्टूडेंट्स बड़े सपने देखे और कड़ी मेहनत करें – कल्पना रमन

Uncategorized

श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस में वार्षिक उत्सव “सिनर्जी” का शुभारंभ किया गया। संस्थान के निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सिनर्जी प्रोग्राम स्टूडेंट्स में छिपी प्रतिभा को उजागर करने और उन्हें एक मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण अवसर हैं। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनमें टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस, इंदौर में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक उत्सव ‘सिनर्जी’ का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस उत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें सलाद डेकोरेशन, रंगोली, नेल आर्ट, मेहंदी, टी-शर्ट पेंटिंग, फैशन शो, फन फेयर, सिंगिंग, डांस, रॉक बैंड, माइम, नुक्कड़ नाटक, फायरलेस कुकिंग और फेस पेंटिंग जैसे आकर्षक इवेंट्स शामिल हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उद्यमी कल्पना रमन, आरके अनुपूर्णा इंडस्ट्रीज की संस्थापक थी। जिन्होंने स्टूडेंट्स को बड़े सपने देखने और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए उच्च लक्ष्य बनाना और दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करना आवश्यक है। कार्यक्रम की विशेष अतिथि दीक्षा पाल, डायरेक्टर, रेनेसेंसेस ग्लोबल, इंदौर स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए स्वयं पर विश्वास और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। सिनर्जी वार्षिक उत्सव में पहले दिन भव्य फैशन शो एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्टूडेंट्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन हर्षित शर्मा ने किया। आभार संस्थान के कार्यक्रम की संयोजक डॉ.ममता जोशी ने माना। कार्यक्रम में डॉ. क्षमा पैठणकर, प्रबंधन प्रमुख (पीजी/यूजी) डॉ. मंदीप गिल, डॉ. दीपा कटियाल, प्रशासनिक अधिकारी समर्थ शर्मा, प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्य संयोजक डॉ.दीप्ति वर्मा एवं साईदीप श्रीवास्तव रहे।