भोपाल छठ पूजा उत्सव भोजपुरी समिति द्वारा पूजाश्री कॉलोनी में छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस बार पूजा में जीरो वेस्ट प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया, जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना। पूजा के इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। समिति के अध्यक्ष आर.पी. सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 15 वर्षों से भोजपुरी समाज इस आयोजन को निरंतर कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विशेष रूप से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए जीरो वेस्ट प्लास्टिक की नीति अपनाई गई, जिसका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी पूजा स्थल पर पहुंचकर छठी माई से आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति और धरोहर सुरक्षित रहती है, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ते हैं।” इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद थे और आयोजन स्थल पर एक सकारात्मक और श्रद्धापूर्ण माहौल बना रहा। भूतपूर्व सैनिक संगठन द्वारा भी इस आयोजन का समर्थन किया गया, जो इस धार्मिक कार्य को और भी प्रभावी बना रहा।