नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच में पीएचई विभाग की महिला अफसर से जेवर रखा पर्स छीन कर ले जाने की घटना को 11 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक रेल पुलिस आरोपी बदमाश तक नहीं पहुंच पाई है। जीआरपी पिपरिया की टीम पुराने, निगरानी शुदा बदमाशों को ढूंढ उनसे ही पूछताछ करने में जुटी है। इसी सिलसिले में जीआरपी टीम रामपुर थाने के चिल्लई रूपापुर भी सरपंच ज्योति यादव के पति राजेश यादव को संदेह के आधार पर ढूंढने पहुंची। करीब दो बार टीम ने रामपुर थाने व गांव पहुंचकर उक्त युवक की जानकारी जुटाई, लेकिन सरपंच पति राजेश यादव उन्हें नहीं मिला। सरपंच पति ने जहर खाया
इस बीच गुरुवार को सरपंच ज्योति यादव के पति राजेश यादव ने जहरीला पदार्थ खा लिया। राजेश और उसके परिजनों ने जीआरपी पिपरिया पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। उनके भाई और परिजनों का कहना है कि जीआरपी पिपरिया के चौकी प्रभारी सुशील ठाकुर (पहलवान) राजेश को जबरन चोरी के आरोप में पूछताछ करने का दबाव बना रहे। जहरीला पदार्थ खाने के बाद राजेश यादव को नर्मदापुरम शासकीय जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने राजेश की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर करने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें बुधनी के मधुबनी अस्पताल में भर्ती किया गया है। राजेश यादव पर चोरी, लूट के आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। एसी कोच में हुई थी वारदात
फरियादी कटनी में पीएचई विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं। 29 अक्टूबर को ट्रेन 18234, नर्मदा एक्सप्रेस से एसी कोच कोच B/3 के बर्थ नंबर 57 पर कटनी साउथ से सीहोर की यात्रा कर रही थीं। उनका पर्स सिर के पास रखकर वो सो रही थीं। रात करीब 2 से 3 बजे के बीच जब ट्रेन गुर्रा रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी, तभी नकाबपोश बदमाश महिला का पर्स खींच कर भागने लगा, नींद खुलने पर दोनों में खींचतान भी हुई। अन्य यात्री भी जाग गए, लेकिन बदमाश पर्स छीन भागने में कामयाब हो गया। पर्स में सोने का एक हार, दो कंगन, एक जोड़ी बाली 7 ½ ग्राम का, एक जोड़ी वाले 9 ग्राम का, मांग टीका 5 ½ ग्राम का, नथ 4 ½ ग्राम की, मंगल सूत्र 20 ग्राम, एक चैन 10 ग्राम का, एक आईफोन X पावर बैंक, बैंक लॉकर की चाबी, बैंक एसबीआई की पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, दो एटीएम कार्ड, एप्पल कंपनी का मोबाइल समेत अन्य कागज थे। करीब 10 लाख रुपए का समान रखा था। महिला की शिकायत के बाद 30 अक्टूबर को पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। संदेही सरपंच पति पर लूट-चोरी के कई मामले दर्ज
जीआरपी गाडरवाडा के विष्णुप्रसाद मिश्रा ने बताया नर्मदा एक्सप्रेस में हुई वारदात के लिए पिपरिया चौकी प्रभारी सुशील पटेल और उनके साथ में चार जवान जुटे हुए हैं। चोरी, लूट के आरोपी, बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं। इसी संदेह में राजेश यादव को पूछताछ के लिए टीम ढूंढने पहुंची थी। इसके बाद राजेश के ग्रामवासी सहित 10-15 गांव के ग्रामीण रामपुर गुर्रा थाना पहुंचे और चौकी प्रभारी सुशील पहलवान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में गुर्रा थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के खिलाफ ज्ञापन दिया गया है।