इंदौर के विजय नगर में ट्रेफिक पुलिस ने जब्त साइलेंसरों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें 250 से अधिक साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया गया है। ट्रेफिक डीसीपी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उनके मुताबिक पिछले एक सप्ताह में करीब 850 से ज्यादा बुलेट पर कार्रवाई करते हुए जब्ती की गई है।
ट्रेफिक डीसीपी अरविन्द तिवारी ने बताया कि विजय नगर में गुरुवार करीब 250 से अधिक साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया गया है। बताया गया कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर यह कार्रवाई की गई थी। जिसमें पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसरों पर कार्रवाई कर उन्हें जब्त किया गया था। इसकी पहली खेप गुरुवार को नष्ट की गई।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई विभाग के मुताबिक मुताबिक यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व और पश्चिम इलाके में पिछले दिनों करीब 850 से ज्यादा बुलेट पर कार्रवाई की गई है। इसमें अलग-अलग थानों में साइलेंसर जब्त किये गए है, आगे उन्हें भी नष्ट किया जाएगा।