राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ मीडिया से चर्चा की। पायलट ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान द्वारा मप्र में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना इतनी अच्छी थी तो उनको यहां से हटाया क्यों गया? इतने सालों से वह काम कर रहे थे, तो उनको मजबूरन यहां से क्यों जाना पड़ा? ये लोग फ्रीबीज की जो बात कर रहे हैं ये बड़ा अजीब है कि जो फ्रीबीज को परिभाषित करने वाले लोग हैं वह श्रेय लेते हैं कि हम देश में 80 करोड लोगों को फ्री में भोजन खिला रहे हैं, वह तो ठीक है। अगर गरीब, वंचित लोगों को कांग्रेस की सरकार अगर अनुदान देना चाहे, मदद करना चाहते तो वह रेवड़ी है वह फ्रीबीज़ है। बीजेपी 80 करोड़ लोगों को राशन दे तो अन्नदाता, कांग्रेस की रेवड़ी पायलट ने कहा- खुद आप श्रेय ले रहे हैं कि हम देश में 80 करोड लोगों को फ्री में भोजन करा रहे हैं, यानि आप करें तो वह अन्नदाता और दानदाता हैं। कांग्रेस कुछ घोषणा करे तो आप उसको रेवड़ी मानते हैं।
कांग्रेस की सरकार चाहे वह तेलंगाना की है चाहे कर्नाटक की है या कहीं की भी है। जो हमने कहा वह करके दिखाया। कल भी हमने जो महाराष्ट्र में 5 गारंटी लॉन्च की हैं हमारी पार्टी का इतिहास और ये अनुभव है कि हम जो कहते हैं वह कर रहे हैं। दूसरों पर दोषारोपण करना बीजेपी की प्रवृत्ति हमने नहीं कहा था कि हम दो करोड़ रोजगार देंगे। भाजपा ने कहा था वो नहीं कर पाए। 15 लाख रुपए खाते में आएंगे, कहा था वो भी नहीं कर पाए। किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, नहीं कर पाए। तो झूठ बोलना और फिर विपक्ष को कोसना ये कब तक करेंगे? आपके पास सत्ता है यहां आपका डबल इंजन चल रहा है। मध्य प्रदेश में इतने सालों से केंद्र में आपकी सरकार है। क्यों बेरोजगारी बढ़ रही है? क्यों महंगाई बढ़ रही है? क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं? उस पर अंकुश कौन लगाएगा औरों पर दोषार्पण करना मैं समझता हूं यह भाजपा की प्रवृत्ति में आ चुका है। लेकिन एक स्वस्थ परंपरा बनी चाहिए। संसद में चर्चा हो पिछली संसद में 147 सांसदों को एक दिन में निष्कासित किया गया, ये आज तक नहीं हुआ। अब हमारा संख्या बल बहुत बेहतर है तो हम वहां सार्थक चर्चा भी करवाएंगे और मनमाने तरीके से सरकार जो एकतरफा फैसला लेती थी उस पर अंकुश लगेगा। मप्र में बीजेपी ने वादों को पूरा करने की कोशिश भी नहीं की
पायलेट ने कहा-मैं, तन्खा जी और जीतू भाई आज मप्र उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार करने के लिए मप्र आयें हैं। असल बात ये है कि मध्य प्रदेश में जबसे नयी सरकार बनी है। सरकार गठन के बाद जिन उम्मीदों को लेकर जनता ने वोट डाले थे, जिन मोदी गारंटियों और जिस मैनिफेस्टो को लेकर वे (BJP) जनता के बीच में गए थे। इन 11- 12 महीनों में किसी सूरत में इस नई सरकार ने उन वादों पर खरा उतरने की कोशिश भी नहीं की है। अगर सरकार सच्चे मन से कोशिश करती और नाकाम रहती तो हम समझ सकते थे। मप्र में सिंडिकेट काम कर रहा
पायलट ने कहा- मुझे लगता है कि यहां पर सिर्फ ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं जिन लोगों का पहले से सचिवालय से लेकर ठेकों पर, व्यवसाय करने वालों पर, जो लोगों के गठजोड़ से संपत्ति अर्जित करने का काम कर रहे हैं। उसी सिंडिकेट को ये आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मैं मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में देखता हूं कि सिर्फ प्रचार प्रसार और अखबार में सिर्फ फोटो छप रही है लेकिन, धरातल पर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास ठप है। लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल चरमरा गया है। वही माफिया आज भोपाल सचिवालय में इस सरकार में काबिज है। जो पहले था। बीजेपी को नहीं मिला केन्द्र में बहुमत
अब सत्ता के केंद्र बहुत सारे हो गए हैं इसलिए खिंचाव और तनाव सत्ता में भी है और प्रशासन में भी है। और इसका खामियाजा सिर्फ जनता को उठाना पड़ रहा है। जहां तक देश की बात है 4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनाव के परिणाम आए। जो लोग दावा करते थे 300 पार, 400 पार और 500 पार, उनके घमंड और अहंकार को देश की जनता ने एक करारा जवाब दिया है। एक खंडित जनादेश आया और किसी भी दल को लोकसभा में बहुमत नहीं मिला। भाजपा ने दो-दो बैसाखियां लेकर सरकार का निर्माण किया है।